13 डिग्री सेल्सियस में शूटिंग कर रही थी भोजपुरी एक्‍ट्रेस, लगी ठंड तो ऐसे लेने लगी गर्मी, देखें वीडियो

देश के कई हिस्‍सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कहीं बर्फबारी (Snow Fall) हो रही है तो कहीं तेज हवाएं चल रही हैं. इन सबके बीच बॉलीवुड (Bollywood) और भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) अपनी-अपनी फिल्‍मों की शूटिंग में बिजी हैं. एक्‍टर और एक्‍ट्रेस को इस बर्फ में शूटिंग करनी पड़ रही है. भोजपुरी एक्‍ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भी शून्‍य से नीचे तापमान में मनाली में इन दिनों शूटिंग कर रही हैं. ऐसे में उन्‍हें कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. शूटिंग के बीच में जब रानी चटर्जी को ठंड लगी तो उन्‍होंने शरीर को गर्म रखने के लिए सेट पर ही खास काम करना शुरू कर दिया.

दरअसल भोजपुरी एक्‍ट्रेस रानी चटर्जी को मनाली में शूटिंग के दौरान सर्दी लगने लगी. ऐसे में उन्‍होंने कार के बोनट पर अपने दोनों हाथ रखकर कसरत शुरू कर दी. उन्‍होंने शरीर को गर्म रखने के लिए कई पुशअप किए. इसका वीडियो भी रानी ने शेयर किया है.


रानी चटर्जी ने इंस्‍टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा है, 'शॉट से पहले एक्‍टर की जिंदगी आसान नहीं होती. यहां मनाली में -13 डिग्री सेल्सियस तापमान है. पर मैं एंजॉय कर रही हूं. क्रू से एक्‍स्‍ट्रा प्‍यार मिल रहा है.'