सूर्यकिरण ने शुरू किया शौर्य का प्रदर्शन

बुधवार दोपहर 1 बजे सूर्यनगरी के आसमान में एयरफोर्स की एयरोबेटिक्स टीम के हॉक्स विमानों ने करीब आधे घंटे तक हैरान कर देने वाले करतब दिखाए। सूर्य किरण टीम ने काइट फॉर्मेशन के दौरान बनाया। जब 5 विमान पतंग की तरह उड़े। ये एयरोबेटिक्स टीम 27 दिसंबर को मिग 27 की अंतिम उड़ान की सेरेमनी में भाग लेने पहुंची हैं। उस दिन सूर्य किरण के छह विमान खास तौर से एयर शो दिखाएंगे।