नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ गत शुक्रवार को शहर में हुए उत्पात के मामले में पुलिस ने एक जने को बुधवार को हिरासत में लिया। जिसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से 14 लोगों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस की तरफ से इस प्रदर्शन में तोड़-फोड़ और मारपीट के मामले में पांच केस दर्ज किए गए थे। बुधवार को सदर कोतवाली थानाधिकारी लूणसिंह ने बताया कि घंटाघर में हुई एक दुकान में तोड़-फोड़ के आरोपी सिंधी भुट्टों का बास सिवांची गेट निवासी शाहरूख को गिरफ्तार किया है। वहीं सरदारपुरा व सदर कोतवाली पुलिस 14 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। सरदारपुरा, सदर कोतवाली और उदयमंदिर थाने में कुल पांच केस दर्ज किए गए थे।
नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ उत्पात के मामले में एक और गिरफ्तार